मुंबई फाइव ने प्रीमियर फुटसाल के पहले सेमीफाइनल में शनिवार (23 जुलाई) को यहां एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता फाइव 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जो रविवार (24 जुलाई) को खेला जाएगा। मुंबई के बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोलंबियाई खिलाड़ी एंगलोट ने फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन गोल किए। उन्हें चरणप्रीत और फोगिला का अच्छा साथ मिला। एंगलोट के शानदार प्रयास से मुंबई ने मध्यांतर तक 3-0 की बढ़त बना ली थी। कोलकाता की तरफ से तीसरे क्वार्टर में वांडेर कारियोका और गैब्रियल ने गोल किए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ। एंगलोट ने चौथे क्वार्टर में मुंबई के लिये चौथा गोल दागा।