प्रीमियर फुटसाल ने अपने पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए दुनिया के 13 और शीर्ष फुटसाल खिलाड़ियों के साथ करार किया है। कई देशों की इस पहली फुटसाल लीग के लिए आज जिन खिलाड़ियों से अनुबंध की घोषणा की गई उनमें यूएफा चैम्पियनशिप विजेता इटली के जाइरो डोस सांतोस, दो बार के स्पेन के विश्व कप विजेता फ्रांसिस्को रूईज सेराटो, तीन बार के विश्व चैम्पियन लियांड्रो सिमी और तीन बार के कोपा डेल रे, दो बार के यूएफ फुटसाल चैम्पियन और दो बार के विश्व चैम्पियन गैब्रियल डा सिल्वा डियास शामिल हैं।

दो बार के विश्व चैम्पियन, पांच बार के यूएफा फुटसाल चैम्पियनशिप विजेता, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पुरस्कार के विजेता स्पेन के महान गोलकीपर लुई अमाडो तारोडो से भी अनुबंध किया गया है। सभी खिलाड़ियों ने प्रीमियर फुटसाल में पांच साल खेलने की प्रतिबद्धता जताई है।