अनिर्बान लाहिड़ी ने क्विकन लोन्स नेशनल पीजीए टूर गोल्फ टूर्नामेंट में सहज शुरुआत करते हुए इवन पार 71 का कार्ड खेला जबकि अर्जुन अटवाल ने बारिश के कारण दो घंटे देरी से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर बनाया। लाहिड़ी ने दो बर्डी और दो बोगी की जबकि प्रतियोगिता के लिए आमंत्रण पाने वाले अटवाल ने दो बर्डी और एक बोगी की। अटवाल संयुक्त 55वें जबकि लाहिड़ी संयुक्त 72वें स्थान पर हैं। इस सप्ताह पेशेवर गोल्फ में पदार्पण कर रहे जान राम ने सात अंडर 64 का कार्ड खेला और वह अभी बढ़त पर हैं। स्पेन के 21 वर्षीय राम पिछले सप्ताह यूएस ओपन में जगह बनाने वाले अकेले एमेच्योर थे। उन्होंने जोनाथन वेगास पर एक शॉ1:23 PM 06/24/2016ट की बढ़त बना रखी है।