भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने 11 साल में पहले खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए पेनासोनिक ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के तीसरे दौर के बाद दो अंडर 69 के स्कोर के साथ एकल बढ़त बना ली है। एशियाई टूर और जापान गोल्फ टूर से मान्य इस टूर्नामेंट में कपूर का कुल स्कोर नौ अंडर 204 है। जापान के कोडाइ इचिहारा उनसे एक शॉट पीछे हैं।

जोशी संयुक्त 23वें स्थान पर

भारत के खलिन जोशी अंतिम दौर में दो ओवर 74 के स्कोर से 60000 डॉलर इनामी आइसीटीएसआई शेरवुड हिल्स क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 23वें स्थान पर रहे। जोशी का कुल स्कोर दो ओवर 290 रहा। इस बीच आस्कर जेटेरवाल एशियाई डेवलपमेंट टूर पर जीत दर्ज करने वाले स्वीडन के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने लगातार दूसरे दौर में चार अंडर 68 के स्कोर से तीन शॉट की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम किया।