मौजूदा चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और महिला वर्ग में शीर्ष वरीय सेरेना विलियम्स दोनों ही चोट से उबर रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी उन्हें सोमवार से शुरू हो रहे यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।जोकोविच कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। वह विंबलडन में भी आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे और इसके बाद इस वजह से रियो ओलंपिक में भी पहले दौर में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से हार गए थे। दूसरी तरफ सेरेना के दाएं कंधे में दर्द है जिसके कारण वह सिनसिनाटी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थी। सेरेना भी ओलंपिक में पदक जीतने में नाकाम रही थी। पिछले साल की तरह इस बार भी इन दोनों को खिताब का दावेदार माना जा रहा है लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि वे अपनी चोटों से किस तरह से सामंजस्य बिठाते हैं।

सेरेना यदि यूएस ओपन में खिताब जीतने में सफल रहती हैं तो वह स्टेफी ग्राफ को पीछे छोड़कर सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। यही नहीं उन्हें अमेरिकी ओपन में सर्वाधिक सात एकल खिताब जीतने के क्रिस एवर्ट के रेकार्ड को तोड़ने के लिए भी एक खिताबी जीत की दरकार है। इसके अलावा उनकी नजर अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने पर भी टिकी रहेगी। सेरेना को शुरुआती दौर में ही एकटेरिना मकारोवा से भिड़ना होगा। विश्व में दूसरे नंबर की एंजेलिक केरबर यूएस ओपन के जरिए अपनी रैंकिगं बढ़ानी की कोशिश करेगी। सेरेना पिछले 183 सप्ताह से नंबर एक पर काबिज है और ग्राफ के 186 सप्ताह का रेकार्ड तोड़ने के बेहद करीब है।

तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी मुगुरुजा भी शीर्ष पर पहुंच सकती हैं लेकिन फ्रेंच ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली इस स्पेनिश खिलाड़ी को यूएस ओपन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पोलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त एग्निस्का रादवांस्का के पास भी नंबर एक बनने का मौका होगा। जहां तक जोकोविच का सवाल है तो रियो में अभ्यास के दौरान उनकी कलाई में चोट लगी थी। उन्होंने कहा कि विंबलडन के तीसरे दौर में सैम क्वेरी से हारने का कारण कलाई की चोट नहीं थी। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने हालांकि खुलासा किया था कि वह विंबलडन के समय कुछ निजी समस्याओं से जूझ रहे थे।  पांच बार के चैंपियन रोजर फेडरर 2000 के बाद पहली बार यूएस ओपन में नहीं दिखेंगे। यूएस ओपन में 2010 और 2013 के चैंपियन राफेल नडाल को चौथी वरीयता हासिल है।