नॉर्थ ईस्ट यूनाईटेड एफसी (एनईयूएफसी) ने पिछले सत्र के अपने स्टार खिलाड़ियों में शामिल रहे निकोलस वेलेज के साथ इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र के लिए फिर करार किया है। छब्बीस साल के अर्जेन्टीना के वेलेस ने पिछले सत्र में टीम की ओर से सर्वाधिक पांच गोल दागे थे। एनईयूएफसी के मालिक जॉन अब्राहिम ने लगातार दूसरे सत्र के लिए वेलेज के साथ करार करने पर खुशी जताई है।