नीरज चोपड़ा ने शनिवार को भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया। नीरज ने पुरुषों की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। देश के लिए कॉमनवेल्थ में ये दिन का पांचवां गोल्ड मेडल रहा। जेवलिन थ्रो में देश को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले नीरज फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 85.94 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड अपने नाम कर चुके हैं। नीरज ने जेवलिन थ्रो के लिए कहीं ट्रेनिंग नहीं ली हैं, उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर इस खेल में अपना आप को बेहतर बनाया है। 20 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीत कर उन्होंने ये कारनामा कर भारत का नाम और ऊंचा करने का काम किया है। वहीं इसी स्पर्धा में एक और भारतीय विपिन कशाना पांचवें स्थान पर रहे। नीरज ने फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय करते हुए सोने का तमगा हासिल किया। स्पर्धा का रजत पदक ऑस्ट्रेलिया के हेमिश पीकॉक के नाम रहा, जिन्होंने 82.59 की दूरी तय की। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 82.20 की दूरी तय कर कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहे। विपिन ने 77.87 की दूरी तय करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया।

गौरव का यह राष्ट्रमंडल खेलों में पहला पदक है।(फोटो सोर्स- पीटीआई)

वहीं अन्य खेलों में मौजूदा विजेता दीपिका पल्लीकल और जोशन चिनप्पा ने स्क्वॉश के महिला युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। भारतयी जोड़ी ने इंग्लैंड की लॉर मासारो और साराह जेन पैरी की जोड़ी को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। दीपिका और जोशना ने इंग्लैंड की जोड़ी को 11-10, 11-5 से मात दी। पहले गेम में भारतीय जोड़ी को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे गेम में वह आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रही।

दीपिका और जोशना फाइनल में न्यूजीलैंड की जोएले किंग और अमांडा लैंडर्स मर्फी की जोड़ी से भिड़ेंगी। जोएले और अमांडा की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया के रचेल ग्रीनहैम और डोना उरक्यूहर्ट की जोड़ी को 11-9, 11-5 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।