हैदराबाद के एच.एस. प्रणॉय ने बुधवार को किदाम्बी श्रीकांत को मात देते हुए सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल ने रियो ओलम्पिक-2016 की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु को मात देते हुए महिला एकल का खिताब अपनी झोली में डाला। पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में तीन गेमों तक चले मैराथन मुकाबले में प्रणॉय ने गुंटूर के श्रीकांत को 21-15, 16-21, 21-7 से मात दी।

सायना ने फाइनल में सिंधू को को 21-17, 27-25 से मात दी। पहले सेमीफाइनल में श्रीकांत कभी भी मैच में नहीं लग रहे थे और वह इसी कारण पहला गेम हार गए। श्रीकांत ने हालांकि वापसी की और दूसरा गेम जीतते हुए मुकाबला तीसरे गेम में ले गए। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में प्रणॉय ने बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम किया। महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में सायना अपनी प्रतिद्वंद्वी सिंधू पर हावी रहीं। पहला गेम सायना ने आसानी से जीत लिया था, लेकिन दूसरे गेम में मुकाबला काफी रोचक रहा और काफी देर तक ड्यूस में चलता रहा, लेकिन सायना अंकों के अंतर को बढ़ाते हुए जीत हासिल करने में सफल रहीं।

National Badminton Championship 2017 Final Score, Saina Nehwal Vs PV Sindhu Match Updates:

दूसरा सेट बेहद रोमांचक रहा, जिसे साइना नेहवाल ने अपने नाम किया। इस खिताबी भिडंत को साइना ने जीत लिया है।

-सिंधु ने दूसरे गेम में शानदार वापसी कर ली है। साइना इस सेट में 4 अंक से पिछड़ रही हैं। सिंधु 5, जबकि साइना 1 अंक ही बना सकी हैं।

-दूसरे सेट का पहला अंक सिंधु ने अपने नाम किया। साइना नेहवाल विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी के समक्ष खेल रही हैं। साइन विश्व में 11वें स्थान पर हैं।

साइना नेहवाल ने पहला सेट 21-17 से जीत लिया है। सिंधु के लिए अगले दोनों सेट करो या मरो के होंगे।

-सिंधु ने इस सेट में वापसी कर ली है। फिलहाल साइना नेहवाल के पास सिर्फ 1 ही अंक की लीड रह गई है। साइना 18, सिंधु 17

-सिंधु मैच में वापसी की पूरी कोशिश करती हुईं मगर साइना नेहवाल उनको मौका नहीं दे रही हैं। सिंधु मुकाबले में 4 अंक से पिछड़ रह हैं। सिंधु 13, नेहवाल 17

-साइना नेहवाल पहला सेट अपने नाम करने के धीरे-धीरे करीब पहुंचती हुई। नेहवाल ने 5 अंक की बढ़त बना ली है। साइना नेहवाल 14, सिंधु 9

साइना नेहवाल ने 2 अंक की लीड बना ली है। सिंधु अभी तक मैच में पिछड़ती ही नजर आ रही है। साइना नेहवाल 11, सिंधु 9

-सिंधु ने तेजी से साइना नेहवाल की लीड को कम करते हुए 5-5 की बराबरी की मगर साइना ने उनकी बढ़त को फिर से कायम कर लिया है। सिंधु 6, साइना 8

-मैच का पहला अंक पीवी सिंधु के खाते में। दोनों खिलाड़ी तेजी से अंक बटोर रही हैं। फिलहाल साइना नेहवाल 2 अंक की लीड पर हैं। सिंधु 3, साइना 5

-दोनों खिलाड़ी कोर्ट पर पहुंच चुकी हैं। ये महामुकाबला जल्द शुरू होने जा रहा है।