सानिया मिर्जा और बारबोरा स्ट्राईकोवा की जोड़ी मियामी ओपन के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में पहुंचने के लिए सानिया मिर्जा और बारबोरा स्ट्राईकोवा ने मार्टिना हिंग्स और चान युंग जन की जोड़ी को हराया। सानिया मिर्जा और बारबोरा स्ट्राईकोवा की जोड़ी ने मार्टिना हिंग्स और चान युंग जन को 7-6 (8), 6-1, (10-4) से हराया।