राहिल गंगजी अफ्राएया बैंक मॉरीशस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में रविवार (15 मई) को यहां भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ संयुक्त सातवें स्थान पर रहे जबकि कोरियाई स्टार वांग जेंगुन ने बांग्लादेश के सिद्दीकुर रहमान को पीछे छोड़कर खिताब जीता। आखिरी तीन होल में वांग तीन शॉट पीछे थे लेकिन सिद्दीकुर ने 16वें और 17वें होल में डबल बोगी और बोगी कर दी। वांग ने 18वें होल में बर्डी बनाई जबकि सिद्दीकुर इससे चूक गए।

गंगजी शीर्ष पांच में शामिल हो सकते थे लेकिन 16वें होल में डबल बोगी कर गए। वह 15 होल तक तीन अंडर पर थे लेकिन आखिर में उनका स्कोर एक अंडर 71 रहा। अन्य भारतीयों में ज्योति रंधावा (73) संयुक्त 12वें, अर्जुन अटवाल (72) और राशिद खान (75) संयुक्त 27वें, चिराग कुमार (76) और डेनियल चोपड़ा (76) सयुंक्त 50वें, जीव मिल्खा सिंह (74) सुयकत् 62वें और हिम्मत राय (77) संयुक्त 67वें स्थान पर रहे।