अच्छी फॉर्म में चल रहे शिव कपूर एफ्रा एशिया बैंक मॉरीशस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारत के मजबूत दल की अगुवाई करेंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका के जॉर्ज कोएटजी अपने खिताब के बचाव के लिए उतरेंगे। एशियाई टूर में 2005 के बाद से खिताब जीतने में नाकाम रहे कपूर यूरोपियन टूर में भी अपने पहले खिताब के इंतजार में हैं। वह हीरो इंडियन ओपन और जापान में पैनासोनिक ओपन में शीर्ष दस में रहे थे।

अन्य भारतीयों में राशिद खान, चिराग कुमार और अर्जुन अटवाल ने पिछले 18 महीनों में जीत दर्ज की है जबकि जीव मिल्खा सिंह और ज्योति रंधावा काफी अनुभवी है। इनके अलावा एशियाई टूर में एकमात्र जीत 2004 में दर्ज करने वाले राहिल गंगजी, एक बार के विजेता हिम्मत राय, एशियाई टूर में एक से अधिक खिताब जीतने वाले गगनजीत भुल्लर, युवा खालिन जोशी और शुभांकर शर्मा भी इसमें हिस्सा लेंगे।