खेल पंचाट ने सोमवार (11 जुलाई) को कहा कि उसने मारिया शारापोवा पर लगे दो साल के प्रतिबंध पर अपना फैसला दो महीने के लिए सितंबर तक टाल दिया है जिससे यह टेनिस सुपरस्टार रियो ओलंपिक से बाहर हो गई है। टेनिस के सबसे बड़े नामों में शामिल 29 साल की रूस की स्टार खिलाड़ी शारापोवा जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान प्रतिबंधित मेलडोनियम के सेवन की दोषी पाई गई थी जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा था।
शारापोवा ने इस प्रतिबंध को ‘अनुचित रूप से कड़ा’ करार दिया था और अगर इसे बरकरार रखा जाता है तो उनके करियर का लगभग अंत हो जाएगा। खेल पंचाट ने बयान में कहा, ‘मारिया शारापोवा और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) खेल पंचाट के फैसले को सितंबर 2016 तक टालने के लिए राजी हो गए हैं।’
खेल पंचाट ने कहा कि फैसला 19 सितंबर तक आने की उम्मीद है। शुरुआत में अपील पर फैसला 18 जुलाई को आने की उम्मीद थी और अगर फैसला अनुकूल आता तो शारापोवा को रियो ओलंपिक में रूस की टेनिस टीम की अगुआई करने की उम्मीद थी।