इटली के किशोर पेको बेगनइया ने रविवार (26 जून) को यहां मोटो ग्रां प्री चैम्पियनशिप में इतिहास रचा जब उन्होंने डच ग्रां प्री के दौरान अपनी और अपनी टीम महिंद्रा के लिए पहली जीत दर्ज की। इटली के उन्नीस साल के पेको ने बेहद करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की। शीर्ष छह राइडरों के बीच अंतर एक सेकेंड से भी कम था। पेको ने ग्रिड में 10वें स्थान से शुरुआत की थी लेकिन वह एसपार महिंद्रा टीम को 25 अंक दिलाने में सफल रहे।