भारत के अनिर्बान लाहिड़ी पहले दौर में पांच अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ मकाऊ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त चौथे स्थान पर चल रहे है। अन्य भारतीयों में चिराग कुमार (67) संयुक्त छठे जबकि राहित गंगजी (69) संयुक्त 10वें स्थान पर चल रहे हैं। एस चिकारंगप्पा, राशिद खान और ज्योति रंधावा दो अंडर 69 के स्कोर से संयुक्त 16वें जबकि खलिन जोशी और शंकर दास (दोनों 70) संयुक्त 28वें स्थान पर हैं। अमरदीप मलिक और अर्जुन अटवाल 71 के स्कोर से संयुक्त 45वें जबकि अभिजीत चड्ढा (72) संयुक्त 67वें स्थान पर हैं। एसएसपी चौरसिया (73), गगनजीत भुल्लर (74), शिव कपूर (75), शुभंकर शर्मा (75) और हिम्मत राय (76) पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।