पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने लंदन शतरंज क्लासिक के पहले दौर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के फेबियानो कारूआना से ड्रा खेला। अमेरिका के वेसले सो ने हमवतन हिकारू नकामूरा को हराया जबकि रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक ने बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव को मात दी। आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन ने इंग्लैंड के माइकल एडम्स को हराया जबकि नीदरलैंड के अनीश गिरी ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को मात दी। आरोनियन, वेसले और क्रामनिक दस खिलाड़ियों के राउंड राबिन टूर्नामेंट में एकल बढ़त पर है जबकि आनंद, गिरी, वाचियेर लाग्रेव और कारूआना आधा अंक पीछे है।