प्रो कबड्डी सीजन 4 के आज के दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स यू मुम्बा आमने-सामने हैं। पटना पाइरेट्स मौजूदा चैंपियन है तो वहीं यू मुम्बा सीजन दो में चैंपियन रह चुकी है। पिछले मैच में पटना पाइरेट्स ने बुल्स को 40-20 के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी। अंक तालिका में इस समय पटना पाइरेट्स 8 मैच में 6 जीत और 2 हार के साथ 31 अंक लेकर दूसरे स्थान पर चल रही है। तो वहीं यू मुम्बा 8 मैच में 5 जीत और 3 हार के साथ 27 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। यह मैच अगर पटना जीत जाती है तो वो अंक तालिका में नंबर एक हो सकती है।

Live Streaming देखने के लिए यहां क्लिक करें-