प्रो कबड्डी सीजन 4 के आज के मुकाबले में पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स आमने सामने है। पटना तीन मैचों में तीन जीत के साथ 15 पॉइंट लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं बेंगलुरु बुल्स पांच मैचों में तीन जीत, एक हार और एक टाई के साथ 18 पॉइंट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। आज अगर बेंगलुरु बुल्स जीत जाती है तो पॉइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच जाएगी। दोनों टीम आज जीत के इरादे से उतरेंगी।
इससे पहले बुधवार को प्रो कबड्डी में खेले गए मुकबाले में तेलुगु टाइटन्स ने यू मुंबा को 35-30 से हरा दिया। दोनों टीमों ने पहले हॉफ में एक दूसरे को अच्छी चुनौती दी लेकिन सालुंके के शानदार प्रदर्शन से टाइटन्स पहले हाफ के बाद 12-9 से बढ़त बना ली। चौधरी और सालुंके ने दूसरे हाफ के शुरू में ही दो-दो अंक जुटाये जिससे टाइटन्स की बढ़त 19-13 हो गयी। चौधरी की शानदार फार्म से तेलुगु टाइटन्स ने 27वें मिनट में एक और आलआउट करके 28-16 से बढ़त बना ली। इसके बाद सुरेश कुमार और अनूप कुमार के प्रयास से यू मुंबा ने कुछ अंक जुटाये लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया।
पाइरेट्स ने बुल्स को दी 31-25 से मात
Live Streaming देखने के लिए यहां क्लिक करें-