प्रो कबड्डी सीजन 4 के आज के दूसरे मैच में  बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली आमने सामने हैं। बुल्स अपने तीनों घरेलू मुकाबले हार चुकी है और ऐसे में आज का मुकाबला उसे हर हाल में जितना होगा। वहीँ दबंग दिल्ली ने पिछले मैच मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर सबको चौंका दिया है। दबंग दिल्ली भी आज जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहेगी। फिलहाल अंक तालिका पर में दबंग दिल्ली सातवें स्थान पर चल रही है। वहीं बेंगलुरु बुल्स उससे ठीक ऊपर छठे स्थान पर चल रही है।

Live Streaming देखने के लिए यहां क्लिक करें-