प्रो कबड्डी सीजन 4 में आज दो मैच होने हैं। आज के पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैन्थर्स आमने सामने हैं तो वहीं दूसरा मैच पटना पाइरेट्स और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा। बंगाल वॉरियर्स अंक तालिका में इस समय 11 अंक लेकर आठवें स्थान पर चल रहा है तो वहीं 31 प्वाइंट्स के साथ जयपुर पिंक पैन्थर्स पहले पायदन पर काबिज है। यानि आज का मुक़ाबला सबसे ऊपर के पायदान की टीम और सबसे सबसे नीचे के पायदान की टीम के बीच में है।चाहे बंगाल अकं तालिका में जयपुर से कहीं पीछे हो लेकिन इन दोनों टीमों के बीच हुए 7 मुकाबलों में 4 में जीत बंगाल को मिली है तो वहीं 3 मैच जयपुर ने जीते हैं। अपने पिछले मैच में जहां बंगाल ने पुणे से टाई मैच खेला था तो वहीं अपने आखिरी मुकाबले में जयपुर को यू मुम्बा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था

Live Streaming देखने के लिए यहां क्लिक करें-