जयपुर पिंक पैथर्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच आज प्रो कबड्डी का मुकाबला खेला जाना है। पिंक पैंथर्स ने अब तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं जिनमें एक में उसे जीत और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में पिंक पैंथर्स को पुनेरी पल्टन से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मिली जीत की लय वह बरकरार रखना चाहेगी। वहीं बेंगलुरू बुल्स को अब तक इस टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
अपने एकलौते मैच में उन्होंने बंगाल वॉर्यर्स को मात दी है। दोनों टीमों के बीच अब तक प्रो कबड्डी में 6 मैच खेले गए हैं जिनमें 4 में जीत जयपुर के हाथ लगी है तो 2 मैचों में जीत का सेहरा बेंगलुरू बुल्स के सिर पर बंधा है।
Live Streaming देखने के लिए यहां क्लिक करें