प्रो कबड्डी सीजन 4  में आज पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स आमने-सामने हैं। पॉइंट्स टेबल में जहां दबंग दिल्ली चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है तो वहीं आठ पॉइंट्स के साथ बुल्स पांचवें स्थान पर चल रहे हैं। बेंगलुरु बुल्स का पिछले मैच जयपुर पिंक पैन्थर्स के साथ टाई रहा था तो वहीं दिल्ली को यू मुंबा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। आज दोनों टीमें जीत के इरादे से उरेंगी।

 

Live Streaming देखने के लिए यहां क्लिक करें