प्रो कबड्डी सीजन चार में अब से कुछ देर में फाइनल मैच खेला जाना है। आज प्रो कबड्डी सीजन चार को अपना चैम्पियन मिल जाएगा। फाइनल मैच में पटना पाइरेट्स का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा। इस सीजन का फाइनल अब तक के तीनों सीजन के फाइनल से अलग होने जा रहा है क्योंकि पहली बार कोई टीम दूसरी बार कबड्डी सीजन चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त करेगी। जयपुर पहले सीजन की चैम्पियन रह चुकी है तो वहीं पटना तीसरे सीजन की यानी वर्तमान चैम्पियन है। दोनों टीमों में से जो भी आज का मैच जीतेगी वो दूसरी बार प्रो कबड्डी चैम्पियन बनेगी । इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैचों में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को हराया तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटन्स को मात दी थी। अब आज फाइनल से पहले तीसरे नंबर के लिए पुनेरी पलटन और तेलुगु टाइटन्स के बीच ही मुकाबला होगा।

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो जयपुर पटना पर भारी पड़ी है। तो वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक कुल मैचों की बात करें तो दोनों टीमों में अब तक 9 मैच खेले गए हैं जिनमें पटना पाइरेट्स को 5 में और जयपुर को चार में सफलता मिली है। इन आंकड़ों को देखते हुए लगता है कि आज का मैच दिलचस्प होने जा रहा है। आज कोई भी टीम जीते इतिहास रचा जाना तय है। मैच रात नौ बजे से शुरू होग।

Live Streaming देखने के लिए क्लिक करें