प्रो कबड्डी सीजन 4 में आज के दूसरे सेमीफाइनल में तेलुगु टाइटन्स और जयपुर पिंक पैथर्स आमने-सामने हैं। तेलुगु आज फिर सेमीफाइनल जीतने के लिए मैच में उतरेगी। पहले सीजन में चैम्पियन रही जयपुर भी यह मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सीजन 4 के लीग मैचों में काफी समय तक जयपुर टॉप पर रही थी बाद में ये तीसरे नंबर पर आ गई। टाइटन्स का इससे पहले सेमीफाइनल में सफर निराशाजनक रहा था जब उसे बेंगलुरु बुल्स से करीबी मैच में 38-39 से शिकस्त झेलना पड़ी थी। आज के पहले सेमीफानल में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पल्टन को मात दे दी है। इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो फाइनल में पटना से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी।
Live Streaming देखने के लिए क्लिक करें
CANNOT wait for tonight! Back-to-back mahayudhs! #SEMIFINALS @ProKabaddi #AsliPanga #Hyderabad #TooExcited pic.twitter.com/fz3LK2bx6T
— Sachin Kumbhar (@ImSachinKumbhar) July 29, 2016
.@Telugu_Titans are showing signs of a fightback! Keep tweeting with #FinalPanga to win the Matchday Panga! pic.twitter.com/DauEMFmmhj
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 29, 2016