प्रो कबड्डी सीजन 4 के आज के दूसरे मैच में मेजबान यू मुम्बा और बेंगलुरू बुल्स आमने-सामने है। यू मुम्बा को अपने पिछले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। बेंगलुरू बुल्स को उम्मीद है कि इस मैच में भी वो मुम्बा को हरा पाएगी। अगर बेंगलुरू बुल्स ये मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल की रेस बेहद रोमांचक हो जाएगी। यू मुम्बा फिलहाल 12 मैचों में 36 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि इतने ही मैचो में बेंगलुरू 26 अंकों के साथ सातवें पायदान पर हैं। बेंगलुरू की नजर यू मुम्बा को शिकस्त देकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा रखने पर होगी। वहीं मुम्बा इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में कदम बढ़ाना चाहेंगी। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 8 बार जीत का सेहरा मुम्बा के सिर बंधा है, तो सिर्फ एक बार बेंगलुरू को जीत नसीब हुई है। मुम्बा आज तक अपने घर में सिर्फ एक मैच हारा है और वह भी पिछला मैच।
Live Updates:
बुल्स 28-27 के स्कोर से मुम्बा को मात दे दी है।
Tamed! @U_Mumba have dominated proceedings so far! Will @BengaluruBulls turn things around tonight? #AsliPanga pic.twitter.com/lA2IhpTZoS
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 23, 2016
All eyes on @IamAnupK vs @BengaluruBulls! Why? Have a look at his #AsliPanga performance from earlier this season! pic.twitter.com/WBq2aQK5ET
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 23, 2016
.@RaiderRahul is leading, but Pardeep & Rohit aren’t far off in our @BajajElectrical top scorers of the league! pic.twitter.com/tQ2xmYs2f4
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 23, 2016