प्रो कबड्डी सीजन 4 में आज दो मैच होने है। आज के पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन आमने सामने हैं। दूसरे मुकाबले में घरेलू टीम यू मुम्बा का सामना बेंगलुरु बुल्स से होगा। पिछले सीजन की विजेता पटना पाइरेट्स को  जयपुर के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। इस मैच में पटना पुनेरी पलटन को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने की कोशिश करेगी। जबकि अंक तालिका में इस समय पांचवें नंबर पर मौजूद पुनेरी पलटन जीत के साथ फिर से टॉप चार में आना चाहेगी।

आज राष्ट्रगान गाने के लिए बॉलिवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन मौजूद रहेंगे।

Live Updates:

पटना ने 31-28 से मैच जीत लिया है।