प्रो कबड्डी सीजन 4 में आज दो मुकाबले होने हैं। पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच होना है। वहीं दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा और तेलुगु टाइटन्स आमने-सामने होंगे। अपने पिछले मैच में यू मुम्बा ने पुनेरी पलटन को करारी शिकस्त दी और सीजन की शुरुआत में मिली हार का बदला ले लिया था। अंक तालिका में जयपुर 37 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर चल रही है। अगर जयपुर आज का मुकाबला जीत जाती है तो पहले स्थान पर भी सकती है। दिल्ली इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर चल रही है और हर हाल में आज का मैच जीतना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 8 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से जयपुर ने पांच मैच जीते हैं तो वहीं दिल्ली को अब तक सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। इसी सीजन में जयपुर ने दिल्ली को बुरी तरह हराया था। आज दिल्ली उस हार का बदला लेने की कोशिश में होगी।

Live Updates:

जयपुर 24-22 से जीत दर्ज कर दी है।