प्रो कबड्डी सीजन 4  में आज के दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा आमने-सामने हैं। पॉइंट्स टेबल में जहां बंगाल वॉरियर्स तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ 7 अंक लेकर सातवें स्थान पर है तो वहीं चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ 11 अंक लेकर यू मुंबा सबसे तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। आज दोनों टीमें जीत के इरादे से उरेंगी।