इंडिया ओपन सुपर सीरीज 2017 के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की पीवी सिंधू ने साइना नेहवाल को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही सिंधू ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधू ने 47 मिनट चले मैच में साइना को लगातार दो सेटों में 21-16, 22-20 से हराया। यह दूसरी बार था जब साइना और सिंधू किसी अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबले में आमने-सामने थीं। इससे पहले दोनों के बीच साल 2014 में सैयद मोदी ग्रांड प्रिक्‍स के फाइनल में भिड़ंत हुई थी। इसमें साइना नेहवाल ने जीत दर्ज की थी। सिंधू ने पिछले एक साल में जोरदार प्रदर्शन किया है और इसके चलते वह कॅरियर की टॉप रैंकिंग पर हैं। रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट पीवी सिंधू इस समय रैंकिंग में छठे पायदान पर हैं। साइना नेहवाल का प्रदर्शन एक साल में उतार-चढ़ाव वाला रहा है। चोट के चलते भी उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा है। लेकिन हाल ही में हुए ऑल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप में उन्‍होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया।

यहां देखिए लाइव अपडेट्स:

7.06 PM: इस जीत के साथ ही पीवी सिंधू ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में जगह बनाई। अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट में सिंधू ने पहली बार साइना नेहवाल को हराया है। 2014 में सैयद मोदी ग्रांड प्रिक्‍स में साइना नेहवाल ने सिंधू को हराया था।

7.05 PM: सिंधू ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए गेम को 20-20 किया। इसके बाद साइना नेहवाल को चौंकाते हुए लगातार दो पॉइंट और हासिलकर गेम और मैच जीत लिया। दूसरे गेम में मुकाबला 28 मिनट तक चला।

7.00 PM: सिंधू ने दो बार नेट के पास खिलाने के बाद तेज स्‍मैश मारकर पॉइंट बटोरे। साइना इन स्‍मैश के लिए तैयार नहीं थी और पॉइंट दे बैठी।

6.58 PM: साइना और सिंधू 19-19 से बराबर। नेट पर साइना को खिलाने के बाद तेज स्‍मैश का भरपूर इस्‍तेमाल कर रही हैं सिंधू।

6.55PM: सिंधू भी हार मानने को तैयार नहीं। उन्‍होंने अंतर को केवल एक पॉइंट पर ला दिया। स्‍कोर लाइन 16-15

6.52: PM: साइना नेहवाल और पीवी सिंधू के बीच कड़ा संघर्ष जारी। साइना नेहवाल के चार पॉइंट की बढ़त लेने के बाद सिंधू ने बटोरे दो पॉइंट। लेकिन साइना ने कमाए दो और पॉइंट। दूसरा गेम साइना के पक्ष 16-12 से।

6.46 PM: स्‍टेडियम में ‘साइना-साइना’ के नारे। लंबी रैली के बाद साइना नेहवाल को एक और पॉइंट। दूसरे गेम में सिंधू पर बनाई चार पॉइंट की बढ़त।

6.44 PM: सिंधू और साइना के बीच जोरदार मुकाबला। दोनों के बीच एक-एक पॉइंट को लेकर कड़ा संघर्ष। सिंधू के पॉइंट बटोरने के बाद साइना नेहवाल का पलटवार। दोनों के बीच तीन अंतर का फासला।

6.41 PM: चार पॉइंट से पीछे रहने के बाद सिंधू ने बढ़ाई फुर्ती। तेज स्‍मैश से बटोरा दूसरा पॉइंट। इस पॉइंट के बाद सिंधू आक्रामक रूख में। दो पॉइंट और बटोरकर सिंधू ने अंतर कम किया।

6.37PM : साइना नेहवाल ने 4-1 से बढ़त बनाई। सिंधू थोड़ी सी सुस्‍त नजर आ रही है।

6.33 PM: साइना नेहवाल और पीवी सिंधू के बीच दूसरा गेम शुरू। सिंधू ने पहले सर्व किया। साइना की आक्रामक शुरुआत।

6.30PM: पीवी सिंधू ने पहला गेम 21-16 से जीता। 19 मिनट तक चले पहले गेम के मुकाबले में बैरंग नजर आई साइना नेहवाल।

6:22 PM: पीवी सिंधू ने सानिया की सर्विस ब्रेक कर दी है और पहले सेट में 10-9 से आगे चल रही हैं।

6:20 PM: साइना और सिंधु के बीच पहले सेट में मुकाला 7-7 की बराबरी पर है। सिंधू ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए एक अंक की बढ़त हासिल कर ली है।

6:19 PM: दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है, साइना ने सिंधु पर एक अंक की बढ़त बनायी हुई है।

6:17 PM:  पहले सेट में साइना नेहवाल पीवी सिंधु से एक अंक की बढ़त बनायी हुई थीं, पीवी सिंधु ने साइना के स्मैश शॉट को धीरे उनके पाले में डालकर एक अंक ले लिया और अब स्कोर 4-4 की बराबरी पर है।

6:15 PM: सानिया नेहवाल के पास सर्विस है। पहले सेट में पीवी सिंधु ने सानिया की सर्विस ब्रेक की लेकिन साइना ने शानदार स्मैश के जरिए एक अंक की बढ़त हासिल कर ली है।

6:11 PM: पीवी सिंधु और सानिया नेहवाल के बीच इंडिया ओपन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनों खिलाड़ी कोर्ट पर आ चुकी हैं।

3.01 PM: दूसरे गेम में एक समय ह्यून और इंचानोन 8-8 से बराबर थीं। लेकिन इसके बाद कोरियाई खिलाड़ी ने बढ़त बना ली। एक समय वह 20-16 से आगे हो गई थी। लेकिन थाई खिलाड़ी ने भी हिम्‍मत नहीं हारी। उन्‍होंने लगातार चार पॉइंट जीतकर 20-20 से बराबरी कर ली। लेकिन ह्यून ने दो पॉइंट अर्जित कर मैच जीत लिया।

2.58 PM: दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्‍होंने रात्‍चानोक इंचानोन को 21-16, 22-20 से मात दी।

2.35PM: सुंग जी ह्यून और रात्‍चानोक इंतानोन के बीच दूसरा गेम शुरू। दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर। गेम में अभी 6-6 की बराबरी है।

2.30PM: पहले गेम में इंतानोन और ह्यून के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन ह्यून ने बढ़त को बरकरार रखा और गेम पॉइंट हासिल कर लिया।

2.30PM: साइना नेहवाल और पीवी सिंधू के मुकाबले से पहले दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून और थाइलैंड की रात्‍चानोक इंतानोन के बीच मैच चल रहा है। ह्यून ने पहला गेम 21-16 से जीत लिया है।

1.32PM: साइना नेहवाल और पीवी सिंधू के अलावा इस टूर्नामेंट में कैरोलिना मारिन भी खेल रही हैं। वह भी क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

1.30PM: वर्तमान में पीवी सिंधू की रैंकिंग साइना नेहवाल से बेहतर है। सिंधू छठे और साइना सातवें नंबर पर हैं। साइना हालांकि वर्ल्‍ड रैंकिंग में नंबर एक पर रह चुकी हैं।