स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के आज के दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैन्थर्स और पुनेरी पलटन आमने सामने हैं। पुनेरी पलटन ने अब तक इस सीज़न में शानदार खेल दिखाया है। इस समय पुनेरी पल्टन  4 मैचों में 14 अंको के साथ नंबर-1 पर चल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स पुनेरी पल्टन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पैंथर्स ने भी 4 मैचों 14 अंक जुटाए हैं। यह मुकाबला इस समय की दो शीर्ष टीमों के बीच खेला जाना है। जो टीम जीतेगी वो नंबर एक हो जाएगी।

पुनेरी पल्टन 7 और जयुुर पिंक पैथर्स 6 अंक पर चल रहे हैं।

.@JaipurPanthers have had @PuneriPaltan‘s number so far. Will Mighty Manjeet turn the tide in tonight’s #AsliPanga? pic.twitter.com/HbHlKXTJCK

— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 2, 2016

Home team @JaipurPanthers are still ahead in the Matchday Panga! Keep the tweets coming, @PuneriPaltan fans! pic.twitter.com/LfrIygdoOW

— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 2, 2016