अर्जेन्टीना के कोच एडगार्डो बाउजा ने अगले महीने पेरू और पैराग्वे के खिलाफ महत्वपूर्ण विश्व कप मैचों के लिए स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी को चोट के कारण गंवाने के बाद बार्सीलोना पर निशाना साधा है। बुधवार (21 सितंबर) रात एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ बार्सीलोना के 1-1 से ड्रा के दौरान मेस्सी के ग्रोइन में खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह तीन हफ्ते तक फुटबॉल से दूर रहेंगे जिसके बाद बाउजा ने नाराजगी जाहिर की है। बाउजा ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘वे मेस्सी का ध्यान रखने के लिए हमें संदेश भेजते रहते हैं लेकिन वे उसे नहीं बचाते। वह प्रत्येक मैच में खेलता है।’ उन्होंने कहा, ‘हम पहले भी मेस्सी के बिना खेले हैं। वह विरोधियों के लिए जो मुश्किलें पैदा करता है उसके कारण उसका होना फायदे की स्थिति होती है। लेकिन अगर हमें उसके बिना खेलना है तो यह कोच के रूप में मेरे लिए और टीम के लिए चुनौती है।’