अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने कहा है कि उन्होंने खेल से संन्यास के अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और फिर देश के लिए खेलेंगे। मेस्सी ने शुक्रवार (12 अगस्त) को कहा कि अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ में कई समस्याओं के बावजूद वह लौटेंगे। उन्होंने कहा,‘अर्जेंटीना फुटबॉल में कई मसले सुलझाने जरूरी है लेकिन मैं बाहर से आलोचना करने की बजाय भीतर रहकर मदद करना चाहता हूं। मैं कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। मैंने हमेशा मदद करने की कोशिश की है।’
जून में कोपा अमेरिका फाइनल में चिली से मिली हार के बाद मेस्सी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया था। वह फाइनल में निर्णायक शूटआउट में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके थे। उन्होंने एक बयान में कहा,‘फाइनल की रात मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था। मैंने संजीदगी से संन्यास के बारे में सोचा लेकिन देश और इस शर्ट से मेरा प्यार बहुत गहरा है।’