मैदान पर सफल जोड़ी और फिर बाहरी मतभेद चरम पर पहुंचने के बाद अलग हुए लिएंडर पेस ने कहा कि उनके और महेश भूपति के बीच क्या गलत हुए यह उनके लिए अब मायने नहीं रखता। पेस ने शनिवार (19 नवंबर) को यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘महेश (भूपति) और मैं दो पूरी तरह से अलग व्यक्ति हैं। हम अलग तरह से काम करते हैं, हम अलग तरह से दोस्ती निभाते हैं, हम अपने अपने तरीकों से चीजें करते हैं और मैं आपको यह नहीं बताने वाला कि कौन सही है और कौन गलत क्योंकि हमारे में से कोई सही या गलत नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी बस अलग शैली है, हमने व्यक्तिगत रूप से जो हासिल किया हम एक दूसरे का उसके लिए सम्मान करते हैं और ऐसा हमेशा रहेगा। मैंने उनके साथ जो तैयार किया उसके लिए मैं उस व्यक्ति का सम्मान करता हूं।’ यहां एनसीपीए में टाटा लिटरेचर लाइव के दौरान ‘ओलंपिक पदक कैसा जीता जाए’ सत्र के दौरान पेस ने यह बात कही। पेस और भूपति ने एक साथ मिलकर तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते जबकि पेस ने 1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक भी जीता।
लिएंडर पेस ने कहा, मेरे और भूपति के बीच सही या गलत का मामला नहीं
पेस और भूपति ने एक साथ मिलकर तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते जबकि पेस ने 1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक भी जीता।
Written by भाषा
मुंबई

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अन्य स्पोर्ट्स समाचार (Othersports News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 19-11-2016 at 21:10 IST