भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस और जर्मनी के उनके जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन सेंट पीटर्सबर्ग ओपन के पुरुष युगल फाइनल में एक सेट की बढ़त गंवाने के बाद रविवार (25 सितंबर) को यहां डोमिनिक इंगलोट और हेनरी कोंटीनेन की जोड़ी से हार गए। भारत-जर्मनी की जोड़ी को ब्रिटेन और फिनलैंड के खिलाड़ी की जोड़ी से एक घंटे 19 मिनट में 6-4 3-6 10-12 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। पेस और बेगेमैन ने आसानी से पहला सेट अपने नाम कर लिया था लेकिन वे अगले दो सेट में लय खो बैठे। पेस ने पिछला एटीपी पुरुष युगल खिताब 2015 न्यूजीलैंड ओपन में दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन के साथ जीता था।