लियोनेल मेसी के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में ओसासुना को 3-0 से हराकर पिछले चार मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। बार्सिलोना पहले हाफ में ही अपनी स्थिति मजबूत कर ली होती लेकिन लुई सुआरेज और मेसी दोनों ही ला लिगा में सबसे निचले पायदान पर चल रही टीम के खिलाफ गोल करने के दो बड़े मौके गंवा बैठे। सुआरेज ने हालांकि एक घंटे का खेल समाप्त होने से ठीक पहले गोल करके बार्सिलोना को बढ़त दिलायी जिसके बाद मेसी ने अंतिम 17 मिनट के अंदर दो गोल किये। उन्होंने ला लिगा के इस सत्र में 11 गोल कर लिये हैं और वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो से आगे निकल गये हैं।