भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने गुरुवार (8 दिसंबर) को यहां पुरुष एकल में चीन के झोउ झेकी पर तीन गेम तक चले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करके कोरिया मास्टर्स ग्रां प्री के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। कश्यप ने झोउ को 45 मिनट तक चले मैच में 21-11 13-21 21-8 से हराया। उनका अगला मुकाबला स्थानीय खिलाड़ी जियोन हियोक जिन से होगा जिन्हें छठी वरीयता हासिल है। हैदराबाद के इस शटलर ने पहले गेम में 3-1 की मामूली बढ़त से शुरुआत करके धीरे-धीरे इस मजबूत किया और फिर यह गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में झोउ ने 11-6 की बढ़त हासिल कर ली। कश्यप ने हालांकि बीच में अंतर 12-13 तक पहुंचा दिया था लेकिन चीनी खिलाड़ी यह गेम जीतकर मैच को बराबरी पर लाने में सफल रहा। अपने प्रतिद्वंद्वी के प्रदर्शन से सतर्क कश्यप ने इसके बाद किसी तरह की ढिलायी नहीं बरती और निर्णायक गेम में 8-3 की बढ़त हासिल करने के बाद चीनी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया।
पारूपल्ली कश्यप कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में
कश्यप ने झोउ को 45 मिनट तक चले मैच में 21-11 13-21 21-8 से हराया।
Written by भाषा
जेजु (कोरिया)

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अन्य स्पोर्ट्स समाचार (Othersports News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 08-12-2016 at 17:42 IST