छह बार की चैम्पियन जर्मनी ने गुरुवार (8 दिसंबर) को यहां 11वें जूनियर हॉकी विश्व कप के शुरुआती दिन पूल सी में स्पेन पर 2-1 से करीबी जीत दर्ज की।
जर्मनी ने मैच के 25वें मिनट में एंटन बोकेल के मैदानी गोल से शुरुआत की और हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त कायम रखी। लेकिन ब्रेक के बाद स्पेन ने वापसी करते हुए मैनुअल बोर्डास फाब्रेगास की बदौलत 48वें मिनट में 1-1 से बराबरी हासिल की। जर्मनी ने हालांकि 63वें मिनट में टिम हर्जब्रुक के विजेता गोल से जीत दर्ज की जिन्होंने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। जर्मनी को इस जीत से तीन अंक मिले। इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड ने पूल सी में जापान को 1-0 से शिकस्त दी। उसके लिये सैम लेन ने 41वें मिनट में मैदानी गोल किया। शुक्रवार (9 दिसंबर) को पूल के अगले मैच में जर्मनी का सामना न्यूजीलैंड से होगा।