खिताब के प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम ने सोमवार (12 दिसंबर) को यहां आसान जीत के साथ पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। ऑस्ट्रेलिया ने पूल ए में ऑस्ट्रिया को 4-1 से करारी शिकस्त दी जबकि नीदरलैंड ने पूल बी में मिस्र को 7-0 से रौंदा। दो मैचों में दो जीत से आस्ट्रेलिया पूल ए में छह अंक के साथ शीर्ष पर है और यदि वह आखिरी मैच में कोरिया से हार भी जाता है तब भी उसका अपने पूल में शीर्ष पर रहना तय है।
अर्जेंटीना ने सोमवार (12 दिसंबर) को पूल ए के एक अन्य मैच में कोरिया को 5-1 से हराया और इस तरह से ऑस्ट्रिया से बेहतर गोल अंतर से क्वार्टर फाइनल के लिये क्वॉलीफाई किया। अर्जेंटीना और ऑस्ट्रिया दोनों ने लीग चरण में तीन तीन मैचों में समान चार अंक हासिल किये। अर्जेंटीना की टीम हालांकि दो गोल के अंतर के कारण आगे बढ़ने में सफल रही। दूसरी तरफ से बेल्जियम ने मलेशिया को हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की और इस तरह से पूल बी में शीर्ष पर रहकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। नीदरलैंड उसके बाद दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम आठ में पहुंचा।
