भारत के नीरज चोपड़ा ने आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। पोलैंड में आयोजित हुई प्रतियोगिता में नीरज ने 86.48 मीटर भाला फेंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है। दक्षिण अफ्रीका के जोहान गोब्लर(80.59) ने सिल्वर और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स(79.65) ने ब्रॉन्ज हासिल किया। हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज ने लातविया के जिगिसमंड्स सरमाइस का 84.69 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ा।
नीरज ने पहले प्रयास में 79.66 मीटर, दूसरे में 86.48 और तीसरे में 78.69 मीटर भाला फेंका। नीरज इससे पहले रियो के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए थे। लेकिन उनके नए रिकॉर्ड के चलते वे आठवें पायदान पर आ गए। त्रिनिदाद एंड टोबेगो के केशोर्न वाल्कॉट ने इस साल 86.23 मीटर भाला फेंका था। वे वर्तमान में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। नीरज ने इससे पहले गुवाहाटी में दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था। वहां पर उन्होंने 82.23 मीटर भाला फेंका था।
नीरज से पहले सीमा अंतिल(2002) और नवजोत कौर(2014) ने वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते थे। लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज इकलौती भारतीय हैं जिन्होंने सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीता है। उन्होंने 2003 में कांस्य जीता था।