भारत ने मलेशिया के पेनांग में चल रही आईडब्ल्यूएफ युवा (लड़के एवं लड़कियां) विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में इतिहास रचते हुए 56 किग्रा वर्ग में रजत और कांस्य पदक जीता। जेरेमी लालरिनुनगा ने स्नैच में 108 और क्लीव एवं जर्क में 127 किग्रा से कुल 235 किग्रा वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया। मुथुपांडी राजा ने कुल 233 किग्रा (100 और 133 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी। जेरेमी ने 20 सितंबर को पटियाला में हुए चयन ट्रायल के दौरान के अपने प्रदर्शन में सात किग्रा का सुधार किया। महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में मोहिनी चव्हाण छठे जबकि झिली दलाबेहड़ा नौवें स्थान पर रही। श्रावणी दास ने 44 किग्रा वजन वर्ग में छठा स्थान हासिल किया।