भारतीय निशानेबाजों सिराज शेख और मेराज अहमद खान ने आइएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की स्कीट और गुरप्रीत सिंह ने रैपिड फायर पिस्टल में उम्दा शुरुआत की। क्रोएशिया की स्जेजाना पी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में विश्व रेकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने क्वालीफाइंग दौर में 594 और फाइनल में 458.8 अंक बनाए। जर्मनी की बारबरा ई को रजत पदक मिला।

सिराज ने पुरुषों की स्कीट में क्वालीफिकेशन के पहले दौर में 25 स्कोर किया जबकि मैराज दो दौर के बाद 22वें स्थान पर रहे। मान सिंह 46वें स्थान पर रहे। गुरप्रीत क्वालीफिकेशन में 289 के स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रहे।