लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग यहां छठे और अंतिम आईएसएसएफ विश्व कप के पांचवें दिन पुरुष 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे। नारंग ने चार दिन में दूसरी बार और पिछले दो साल में पांचवीं बार इस स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान हालांकि वह सिर्फ एक पदक जीत पाए। उन्होंने पिछले साल फोर्ट बेनिंग में कांस्य पदक जीता था।
नारंग क्वालीफाइंग में 621.1 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। यह भारतीय निशानेबाज उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन रियो ओलंपिक से पहले एक बार फिर फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रहा। क्वालीफाइंग में सर्वोच्च स्कोर 624.7 रहा।
भारतीय निशानेबाज ने फाइनल में सकारात्मक शुरुआत की और तीन शॉट की पहली सीरीज के बाद वह दूसरे स्थान पर थे। वह आठवें शॉट तक चौथे स्थान पर थे लेकिन नौवें शाट में 9.9 अंक के कारण वह खिसक गए और 10वें शाट में 10.4 अंक के बावजूद सातवें स्थान पर रहते हुए बाहर हो गए।
स्पर्धा का स्वर्ण पदक डेनामार्क के तोर्नबेन ग्रिमेल ने जीता जिनका इस साल इस स्पर्धा में तीसरा स्वर्ण पदक है। स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय संजीव राजपूत क्वालीफाइंग में 617.6 के स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रहे। दूसरी तरफ पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल के क्वालीफाइंग राउंड में भारत के गुरप्रीत सिंह 569 के स्कोर से 26वें स्थान पर रहे। बाकू विश्व कप में छह भारतीय निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई है जिसमें एकमात्र पदक कल जीतू राय ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक के रूप में जीता था।