भारतीय जूनियर निशानेबाजी टीम ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां दूसरे दिन एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ अपने कुल पदकों की संख्या को 13 तक पहुंचाया। पहले दिन तीन स्वर्ण पदक सहित कुल सात पदक जीतकर शीर्ष पर पहुंचे भारत ने सोमवार (19 सितंबर) को छह और पदक जीते और वह रूस के बाद पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत के लिए दिन का एकमात्र स्वर्ण जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में यशस्विनी सिंह देसवाल, मलाइका गोयल और हर्षदा निथावे की टीम ने 1122 अंक के साथ जीता। तुर्की की टीम 1104 अंक के साथ दूसरे जबकि उज्बेकिस्तान की टीम 1086 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

भारत को दिन का पहला पदक रजत पदक के रूप में मिला जब गौरव राणा, हेमेंद्र कुशवाहा और सौरभ चौधरी की टीम जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में दूसरे स्थान पर रही। अनमोल ने इसके बाद इस स्पर्धा का रजत पदक जीता जब वह फाइनल में स्वर्ण पदक विजेता रूस के आर्तेम चेरनोसोव के बाद दूसरे स्थान पर रहे। वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले तीन भारतीयों में से एक थे। उनका स्कोर 197.5 रहा जबकि रूसी निशानेबाजी ने 199.7 अंक जुटाए। हेमेंद्र सातवें स्थान पर रहे जबकि गौरव क्वालीफाइंग की फार्म को दोहराने में नाकाम रहे और आठवें स्थान पर रहे।

गायत्री नित्यानंदन और दिलरीन गिल ने जूनियर महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले गायत्री ने सोनिका और अदिति सिंह के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। गायत्री का स्कोर 438.9 रहा। दिलरीन 406.3 अंक के साथ छठे स्थान पर रही। भारत को दिन का अंतिम पदक कांस्य पदक के रूप में जूनियर पुरुष स्कीट टीम ने दिलाया। आनंत जीत सिह नरूका, सुखबीर सिंह हरिका और हमजा शेख की टीम 337 अंक के साथ रूस (360) और चीन (339) की टीम के बाद तीसरे स्थान पर रही।