इंडियन सुपर लीग चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने गुरुवार (28 जुलाई) को पूर्व आईएसएल विजेता बलजीत साहनी से एक साल के करार की घोषणा की। पंजाब के होशियारपुर में रहने वाले बलजीत मैदान में कई पॉजीशन पर खेलने में सक्षम हैं, उन्होंने आईएसएल के पहले दो सत्र एटलेटिको डि कोलकाता के लिए खेले थे। कोलकाता की टीम ने 2014 में आईएसएल खिताब अपने नाम किया था, जिसमें उस सत्र में साहनी ने दो गोल दागे थे। उनकी टीम पिछले साल सेमीफाइनल में पहुंची थी। 2015 आईएसएल के बाद बलजीत आई लीग में डीएसके शिवाजियांस के साथ लोन पर खेल रहे थे और अब वह कोलकाता की फ्रेंचाइजी के साथ अपना अनुबंध समाप्त होने के बाद स्थायी करार पर चेन्नईयिन के साथ जुड़ गए हैं।
चेन्नईयिन के मुख्य कोच मार्को माटेराज्जी ने कहा, ‘बलजीत ऐसा खिलाड़ी है जिसे मैं पसंद करता हूं और आईएसएल के शुरूआती अभियान से करीब से देख रहा हूं। वह आईएसएल विजेता है और उसके आने से हमारी टीम मजबूत होगी।’