नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने उरुग्वे के स्ट्राइकर एमिलियानो अलफारो और ब्राजील के मिडफील्डर फेबियो नेवेस के साथ इंडियन सुपर लीग के अगले सत्र के लिए करार किया है। टीम के मालिक जॉन अब्राहम ने कहा,‘हम खिलाड़ियों का टीम में स्वागत करते हैं । एमिलियानो अलफारो और फेबियो नेवेस दोनों अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम में अहम भूमिका निभाएंगे।’ अलफारो उरुग्वे की अंडर 17, अंडर 20 और सीनियर राष्ट्रीय टीम में रह चुके हैं। वहीं नेवेस ने ब्राजील और दक्षिण कोरिया के शीर्ष क्लबों के लिए खेला है।