केरल ब्लास्टर्स एफसी ने बुधवार (13 जुलाई) को घोषणा की कि उसने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 2016 सत्र के लिए प्रतीक चौधरी के साथ अनुबंध किया है। चौधरी का आईएसएल में यह पदार्पण सत्र होगा। फिलहाल डिफेंडर के रूप में खेलने वाले चौधरी एयर इंडिया, प्रयाग यूनाईटेड, रंगदाजीद एफसी, मोहन बागान और मुंबई एफसी जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। चौधरी ने कहा, ‘मैं केरल ब्लास्टर्स के साथ इंडियन सुपर लीग में पदार्पण करने को लेकर रोमांचित हूं। मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।’