केरल ब्लास्टर्स ने शुक्रवार (1 जुलाई) को घोषणा की कि एंटोनियो जर्मन और जोस कुराइस प्रीटो इंडियन सुपर लीग के 2016 सत्र में दोबारा टीम के लिए खेलेंगे। इसके अलावा संदेश झिंगन, संदीप नंदी, मोहम्मद रफी, मेहताब हुसैन, इशफाक अहमद और गुरविंदर सिंह टीम में उनके साथी होंगे।

जर्मन ने पिछले सत्र में नौ मैचों में टीम की ओर से छह गोल दागे थे। जोस कुराइस एफसी बार्सीलोना की प्रतिष्ठित ला मासिया फुटबॉल ट्रेनिंग सुविधा के मिडफील्डर रह चुके हैं।