इंडियन सुपर लीग क्लब एफसी पुणे सिटी ने अपनी टीम को मजबूती देने के लिए भारत के अंतरराष्ट्रीय फुटबालर फ्रांसिस फर्नांडीज से आईएसएल के 2016 चरण के लिए करार किया। गोवा के इस विंगर ने एफसी पुणे सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोदवेल को काफी प्रभावित किया। मोदवेल ने कहा, ‘फ्रांसिस जिस भी टीम के लिए खेला है, उन सभी टीमों के लिए अहम साबित हुआ है, जिसमें राष्ट्रीय टीम भी शामिल है। वह किसी भी स्थान पर खेल सकता है, जिससे कोच को काफी मदद मिलेगी।’ फर्नांडीज ने अपना कैरियर वास्को एससी की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए शुरू किया था और यहीं से सीनियर टीम में जगह बनाई।