इंडियन सुपर लीग क्लब एफसी पुणे सिटी ने लेफ्ट बैक नारायण दास और गोवा के सेंटर बैक आगस्टिन फर्नांडिस के साथ अगले सत्र के लिए करार किया है। टीम के सीईओ गौरव मोडवाल ने कहा,‘आगस्टिन अच्छा डिफेंडर है और खेल को बखूबी समझता है। नारायण भी देश के सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट बैक में से है।’ टाटा फुटबॉल अकादमी से निकले नारायण पेलान एरोस, डेम्पो, एफसी गोवा और ईस्ट बंगाल के लिए खेल चुके हैं।