इंडियन सुपर लीग चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग के आगामी चरण के लिए नीदरलैंड के मिडफील्डर हैंस मुल्डर से करार की घोषणा की। मुल्डर आईएसएल के पहले दो सत्र में दिल्ली डायनामोज के लिए खेले थे। इस साल के शुरू में स्पेन के तीसरे टीयर की टीम के साथ संक्षिप्त कार्यकाल के बाद वह अब चेन्नईयिन क्लब से जुड़ गए हैं। चेन्नईयिन के मैनेजर मार्को माटेराज्जी ने कहा, ‘मुल्डर के आईएसएल में दो काफी अच्छे सत्र रहे हैं। हम इस साल अपने मिडफील्ड में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध थे। हम खुश हैं कि हमने उससे करार किया है और हमारा मानना है कि वह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा।’