इंडियन सुपर लीग के शुरुआती चरण के चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता ने आगामी सत्र के लिए गुरुवार (30 जून) को तीन और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों स्कॉटलैंड के स्टीफन पॉल पीयर्सन तथा स्पेन के डेनियल दानी मालो कास्त्रो और पाब्लो जोसे गालार्डो से करार किया।

स्टीफन पॉल पीयर्सन ‘पीयरो’ के नाम से मशहूर हैं, वह मिडफील्डर हैं जो मदरवेल एफसी के लिए खेलते हैं। डेनियल दानी मालो कास्त्रो एलबासेटे बालोम्पी क्लब में गोलकीपर जबकि पाब्लो जोस गालार्डो जुरेरा ड्रीम्स मेत्रो गैलरी एफसी में सेंटरबैक के तौर पर खेलते हैं।

इस सत्र के लिए शानदार भारतीय खिलाड़ियों और चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बरकरार रखने के बाद क्लब ने टीम को मजबूती देने के लिए इन तीन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलरों से करार किया है।